UPSC CSE/IFoS Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) और भारतीय वन परीक्षा (IFoS), 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. परीक्षा में शामिल होने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं.
पंजीकरण की आखिरी तारीख 5 मार्च रखी गई है और परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा. आइए आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कितने पद भरे जाएंगे? (UPSC CSE/IFoS Exam 2024)
UPSC CSE भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 1,056 पद भरे जाएंगे. इसमें से 40 पद दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. वहीं UPSC IFoS भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 150 पद भरे जाएंगे. कुल 9 पदों पर दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा.दोनों भर्ती परीक्षाओं में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा.
कौन कर सकता है आवेदन? (UPSC CSE/IFoS Exam 2024)
UPSC CSE के लिए किसी भी संकाय से स्नातक करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।इसी तरह UPSC IFoS के लिए विज्ञान संकाय (बॉटनी/जूलॉजी/गणित/भौतिकी/रसायन विज्ञान) से स्नातक करने वाले युवा ही आवेदन के पात्र हैं.आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल है. आयु की गणना 1 अगस्त, 2024 के अनुसार की जाएगी।SC, ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी।
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है चयन (UPSC CSE/IFoS Exam 2024)
उम्मीदवारों का चयन 3 चरणीय परीक्षा के आधार पर होता है. इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है।प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं, जबकि मुख्य परीक्षा में विवरणात्मक सवाल आते हैं.मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. अंतिम परिणाम में प्रारंभिक परीक्षा के अंक नहीं जोड़े जाते, ये केवल क्वाइलिफाइंग होती है. उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से विस्तृत परीक्षा पाठ्यक्रम देख सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन (UPSC CSE/IFoS Exam 2024)
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां होम पेज पर उपलब्ध UPSC CSE/IFoS परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें उम्मीदवारों को अपना नाम और आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण करना होगा. इसके बाद 10वीं, 12वीं और स्नातक की अंकसूची और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति अपलोड करनी होगी. आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 100 रूपये शुल्क देना होगा. वहीं महिलाएं/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट मिली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक