यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे (UPSC CSE Result 2021) जारी कर दिए है. स्टूडेंट्स को कही खुशी तो कही निराशा हाथ लग रही है, पर यहां एक छोटे से गलतफहमी के कारण पूरे परिवार को माफी मांगनी पड़ी. झारखंड रामगढ़ जिले की रहने वाली दिव्या पांडेय इस गलतफहमी का शिकार हो गई.
सिविल सेवा परीक्षा में दिव्या ने ऑल इंडिया 323 रैंक प्राप्त करने की बात कही, लेकिन उनका ये दावा गलत साबित हो गया. रिजल्ट जारी हुए तो दिव्या के दोस्तों ने फोन कर कहा कि उन्हें इस बार रैंक 323 प्राप्त हुआ है. इस बात के बाद तो दिव्या के आस-पास बधाई देने वालों का तांता लग गया. इतना ही नहीं सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी, रजरप्पा के जीएम, रामगढ़ जिले की कमिश्नर माधवी मिश्रा सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दिव्या पांडे को बधाई दी. दिव्या के पिता को भी उनकी बेटी की सफलता के लिए सम्मानित किया गया. लेकिन सच कुछ और था.
दरअसल यूपीएससी के सिविल सर्विस परीक्षा में रैंक 323 झारखंड की दिव्या पांडे को नहीं बल्कि तमिलनाडु की रहने वाली दिव्या पी (Divya P) मिली है. एक जैसे नाम और सरनेम होने के कारण इस तरह की गलतफहमी हो गई. दिव्या की ओर से कहा गया कि वे सभी लोग रिजल्ट चेक कर रहे थे लेकिन वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी इसी कारण उन्होंने उनके दोस्तों पर भरोसा कर लिया और क्रॉस चेक नहीं किया.
इस घटना के बाद दिव्या मायूस तो हैं ही साथ ही उनका परिवार भी निराश हो गया है. उनके पिता ने कहा कि उनसे गलती हुई है जिसकी वजह से उन्हें समाज में शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. इस भूल के लिए परिवार ने जिला प्रशासन के साथ-साथ कंपनी से भी माफी मांग ली है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें