UPSC की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर होमपेज पर डोरेमॉन की तस्वीर लगाने का मामला सामने आया है.
रायपुर. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट को हैकर्स ने निशाना बना लिया. हैकर्स ने आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in को हैक करते हुए होमपेज पर कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन की फोटो लगा दी और उस पर ‘डोरेमॉन!!! फोन उठाओ’ (Doraemon!!! Pick Up the call) लिख दिया. साथ ही इस फोटो के नीचे ‘I.M. STEWPEED’ लिखा था.
#UPSC your site has been hacked… See this.. DORAEMON song is plaiying when i try to open it… pic.twitter.com/lFHTcZYrul
— vineet pandey (@vineetpandey7) September 10, 2018
वेबसाइट हैक होने के बाद रात से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोग वेबसाइट के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और अलग अलग ट्वीट कर मजाक बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बैकग्राउंड में इस सीरियल का गाना भी बज रहा था. हालांकि अभी वेबसाइट नहीं खुल रही है और मेनटेनेंस होने की बात कही जा रही है. मजाक बनाने के साथ ही यूजर्स सरकारी वेबसाइट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
is #upsc site hacked???
When i try to open it display's doraemon picture.
@PMOIndia @ZeeNews pic.twitter.com/mblf3NlRyv— Yashpratap kantharia (@YashPratapKanth) September 10, 2018
बता दें कि आयोग अपनी वेबसाइट पर ही सिविल सर्विसेज और अन्य भर्ती परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही रिजल्ट जारी करता है. कई लोग मंत्रियों से इसे जल्द ठीक करवाने की अपील कर रहे हैं.
#UPSC website hacked 😂 pic.twitter.com/Mele4G1GxX
— Subham Rout (@subhamr999) September 11, 2018
हाल ही में भी आयोग की ओर से भर्ती निकाली गई और लोग वेबसाइट से आवेदन कर रहे हैं और वेबसाइट पर कई निजी जानकारी भी शेयर की जाती है.
ये पता चला लल्लूराम की पड़ताल में
लल्लूराम.कॉम की पड़ताल में पता चला है कि यह वेबसाइट किसी यासीन अम्मार नाम के व्यक्ति ने हैक किया है, वहीं अाईटी एक्सपर्ट मोहित साहू ने बताया कि इस हैकर के टारगेट में और भी कई सरकारी वेबसाइट है. जिसे वो अाने वाले दिनों में हैक कर सकता है. श्री साहू ने उक्त हैकर के फेसबुक अकाउंट भी हमे उपलब्ध कराई है.