लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन आज 15 और कल 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. वहीं राज्य सरकार की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए यातायात की कोई व्यवस्था नहीं की गई. प्रदेश के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर हजारों की तादाद में छात्रों का हजूम उमड़ता देखा गया. जिसके बाद सरकार की बदइंतजामी भी खुलकर सामने आई. इसको लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है.’

बता दें कि पूरे प्रदेश से इस परीक्षा में लगभग 37 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने हैं, लेकिन शासन की बदइंतजामी के बाद लोग सरकार को कोस रहे हैं. बता दें कि UPSSSC के PET Exam-2022 को हल करने प्रदेश के कई जिलों से भी लोग निकले हैं. जिनमें अयोध्या, आजमगढ़ और बलरामपुर, कानपुर, लखनऊ, समेत पश्चिमी यूपी के छात्र भी शामिल हैं. बावजूद इसके किसी छात्र को सहूलियत के नाम पर मिला कुछ नहीं. तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें छात्र इधर से उधर धक्के खाते भटक रहे हैं. छात्राओं का तो और भी बुरा हाल है. इतनी भीड़ में आकिर कैसे वे यात्रा करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचे.

इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद विश्वविद्यालय : फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि पर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- गरीब छात्रों के सपनों पर प्रहार क्यों?

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने इस बदइंतजामी पर ट्वीट किया है कि, ‘यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गई ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते.’