राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। मंत्री जी के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। विभागीय मंत्री के कार्यक्रम से ही विभागीय मंत्री का फ़ोटो और नाम विज्ञापन, फ्लेक्स और बैनरों से नगरीय प्रशासन और भोपाल नगर निगम ने गायब कर दिया। इसे नगरीय प्रशासन और भोपाल नगर निगम की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब गरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का फोटो और नाम फ्लेक्स और बैनरों से गायब किया गया है। इससे पहले इंदौर सीएनजी प्लांट लोकार्पण में भी नगरीय प्रशासन मंत्री का नाम और फोटो फ्लेक्स और मंच से गायब था। तब भी मामले को लेकर खूब राजनीति हुई थी। मामले में कांग्रेस भी कूदकर बीजेपी और शिवराज सरकार पर तंज कसा था।
दरअसल नगरीय प्रशासन के नेतृत्व में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) राजधानी भोपाल को विकास कार्यों की सौग़ात देंगे। सीएम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। वहीं गोबर धन प्लांट और बायोसीएनजी प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। सीएम इस दौरान स्वच्छता संवाद भी करेंग। शाम को 6 बजे कोलार में सभी कार्यक्रम होंगे। गोबर धन प्लांट से आस-पास के गाँवों को जोड़ा जायेगा।
लूटेरों ने चीनी से भरी ट्रेन की बोगी लूटी, खेतों में छुपाए सैकड़ों बोरी, पुलिस और बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक घायल
वहीं कार्यक्रमन से विभागीय मंत्री का ही फोटो और नाम नगरीय प्रशासन और भोपाल नगर निगम ने गायब कर दिया है। आमंत्रण पत्र पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज को स्थान दिया गया है। वही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम गायब है। इसे लेकर एक बार फिर से प्रदेश की सियासत गर्म हो सकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें