हेमंत शर्मा, इंदौर/भोपाल। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में सभी नगर निगमों के महापौरों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, इंदौर महापौर व मेयर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव समेत प्रदेशभर के महापौर शामिल हुए। इस अवसर पर एसीएस संजय दुबे और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निकायों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनता के हित में उपयोगी बनाना रहा।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निकायों को आधुनिक तकनीकों को अपनाकर जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करानी होंगी। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि हर निर्णय और प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए, जिससे जनता का विश्वास और मजबूत हो। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। चुंगी से होने वाली आय को समय पर और पूर्ण रूप से वसूलने पर जोर दिया गया। साथ ही प्रदेश के सभी नगर निगमों में एनर्जी ऑडिट कराने का फैसला हुआ।
ये भी पढ़ें: MP में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण का मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज से होगी रोजाना सुनवाई, राज्य का पक्ष रखेंगे दो अतिरिक्त वकील
हर हफ्ते MIC की बैठक जरूरी
यह भी तय किया गया कि हर सप्ताह महापौर-परिषद यानी एमआईसी की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित होगी, ताकि स्थानीय मुद्दों पर समय रहते निर्णय लिया जा सके। शहरों की सड़कों की रिस्टोरेशन की गुणवत्ता को लेकर भी मंत्री ने सख्ती दिखाई। उन्होंने निर्देश दिया कि इसकी जांच राज्यस्तरीय दल करेगा, ताकि जनता को घटिया निर्माण का शिकार न होना पड़े। इसके अलावा बिल्डिंग परमिशन की प्रक्रिया को सरल बनाने और सीधे निर्देश जारी करने की बात कही गई। बैठक में लीज से जुड़े लंबे समय से लंबित प्रकरणों का भी जल्द निराकरण करने पर सहमति बनी।
डीजल बचत के लिए भी बनी रणनीति
नगरीय निकायों में प्रशासनिक कार्यों को पारदर्शी बनाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया। डीजल बचत के लिए वाहन संचालन को डिजिटलाइजेशन से जोड़ा जाएगा और कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए फेस अटेंडेंस सिस्टम लागू होगा। खर्चों पर नियंत्रण और आकलन की नई व्यवस्था भी तकनीक की मदद से विकसित की जाएगी। वहीं नगर निगमों में लंबे समय से खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक के दौरान महापौर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अन्य महापौरों के साथ मिलकर अपने-अपने शहरों से जुड़े मुद्दों को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने रखा और उनके समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें