रायपुर। नगरीय निकाय चुनावों के लिए 1733 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा है. सर्वाधिक 439 अभ्यर्थी नगर निगम भिलाई से हैं. अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है. 20 दिसंबर 2021 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे मतदान तक होगा.

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी. 27 नवम्बर से लेकर 3 दिसंबर तक की प्रक्रिया में कुल 387 वार्डों के लिए 1733 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. आज अंतिम दिन सर्वाधिक 1072 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए.

इनमें से  15 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन में पार्षद पद की 370 सीटों  के लिए 1666 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. उप निर्वाचन के 17 वार्डों में 67 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा.

नगर पालिक निगमों की अगर बात करें तो नगर पालिक निगम भिलाई में  439, रिसाली में  214 और भिलाई-चरोदा में 170 और बीरगांव में 209 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इसी प्रकार नगर पालिक निगम बैकुंठपुर में 96, शिवपुर चर्चा में 76, सारंगढ़ में 54, जामुल में 92, खैरागढ़ में 59 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

इसके अलावा नगर पंचायत प्रेम नगर में 49, नरहरपुर में 45, कोंटा ने 39, भैरमगढ़ में 35,भोपालपट्टनम में 38 और मारो में 51 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए. नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर तक थी, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 4 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे से की जाएगी.

इसके अलावा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि  6 दिसम्बर 2021 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है. चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 दिसम्बर 2021 को अभ्यर्थिता वापसी के बाद किया जाएगा. इसके बाद 387 वार्डों के 1037 मतदान केंद्रों में  20 दिसम्बर 2021 को  सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक  वोट डाले जाएंगे. मतगणना और निर्वाचन के परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर 2021 को होगी.

 

 

 

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला