अपने यूनिक फैशन सेंस और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिकी रह गईं हैं. एक समय पर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी आज उसी के लिए तारीफें बटोर रही हैं.

सामने आए इस वीडियो में ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) चलती-फिरती ‘आग’ बनकर पहुंचीं. उनको ऐसे देखने के बाद यूजर्स के साथ-साथ पैपराजी भी हैरान हो गए हैं. पैपराजी जब उनका फोटो-वीडियो बनाने लगे तो ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बताया किया उनका ये आउटफिट ‘सती प्रथा’ से इंस्पायर है. उनका ये गोल्डन कलर का ड्रेस जलते हुए आग की तरह लग रहा है. उनके ड्रेस में कई सारे गोल घूमने वाले लंबे-लंबे टेढ़े मेढ़े डिजाइन लगे हैं, जो घूमते वक्त आग जैसा लुक देते हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

यूजर्स भर-भर कर रहे तारीफें

बता दें कि ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनका ये लुक देखकर लोग हैरान रह गए और इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ज्यादातर लोग उनकी इस क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में एक यूजर ने लिखा कि ‘चाहे कोई कुछ भी कहे, वे काफी क्रिएटिव हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उर्फी वो सोचती है जो कोई और नहीं सोच पाता’. तीसरे ने लिखा, ‘कल तक पसंद नहीं करता था, लेकिन अब क्रिएटिविटी का फैन हो गया’.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

उर्फी जावेद का करियर और सफर

ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में सोनी टीवी के शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज और रियलिटी शोज़ में काम किया है, जिनमें ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’ जैसे टीवी शो और ‘बिग बॉस OTT’, ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रहीं. कुछ समय पहले वो अपने शो ‘फॉलो कर लो या’ में नजर आई थीं.