बोल्डनेस का दूसरा नाम याने Urfi Javed, आए दिन अपने नए लुक से दुनिया में तहलका मचाती हैं. मॉडल हर वो फैशन करना चाहती है, जो उन्हें औरों से अलग पहचान दिलाई. बचपन से Urfi को यह शौक था और यही कारण है की उन्हें अपने अब्बू की नाराजगी का सामना भी करना पड़ता था. Urfi ने खुद इस बात को कबूला की उनका और Abbu का संबंध ठीक नहीं था.
उर्फी ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुल कर बात की. उन्होंने अपने और परिवार वालों के सम्बन्ध के बारे में बात की और बताया की urfi के और उनके अब्बू की कभी नहीं जमती थी. Urfi ने कहा था की उनके पिता “हमारे लिए बेहद गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते थे. मैंने एक-दो बार ख़ुदकुशी की कोशिश भी की. मैं बमुश्किल ही घर से निकलती थी, मेरे अब्बा इसकी इजाजत नहीं देते थे. लेकिन मैं टीवी बहुत देखती थी और फैशन में मेरी हमेशा से दिलचस्पी थी.
आपको बता दें urfi एक मॉडल हैं जो अपने अतरंगी फैशन के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, या यह कहें की हमेशा वह सोशल मीडिया में ट्रोलिंग का शिकार होती हैं. उर्फी ने अपने फैशन के बारे में कह की “मैं फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी, लेकिन यह पता था कि क्या पहनना चाहती हूं. मैं अलग दिखना चाहती थी. मैं सबसे अच्छी दिखना चाहती थी. जैसे कि जब मैं किसी पार्टी में जाती हूं तो सभी मुझे देखते रहते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- छत्तीसगढ़ में रोजगार के लिए अनुबंध, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- हजारों छात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर होंगे उत्पन्न
- डॉक्टरों की लापरवाही से गई एक और जान : परिजन बोले- उन्हें कोई हार्ट की बीमारी नहीं थी, हॉस्पिटल के लोग झूठे हैं
- ’70 मिनट’ का रहस्यमय राजः सैफ अली खान पर हमला करने वाले को 55 घंटे से ढूंढ रहीं मुंबई पुलिस की 35 टीमें, 5 अनसुलझे सवाल से आखिर कब हटेगा पर्दा?
- MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम
- Bharat Mobility Expo 2025: Tata Motors ने Avinya X का कांसेप्ट किया शोकेस, शानदार लुक और कई एडवांस फीचर्स से लैस है यह प्रीमियम EV