वॉशिंगटन. अमेरिका ने सीरिया पर हवाई हमला किया है. इस हमले में अमेरिका के साथ यूके और फ्रांस भी शामिल है. अमेरिका की ओर से सीरिया पर करीब 100 मिसाईले दागी जा चुकी है. सीरिया में कथित केमिकल अटैक के जवाब में अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

धुएं का गुबारों के नीचे दबे कई शहर

मिली जानकारी के अनुसार सीरिया के समयानुसार यह हमला सुबह चार बजे किया गया है. एक के बाद एक हुए इन धमाकों से सीरिया दहल उठा. हमले के समय यहां धमाकों की आवाज के साथ ही जेट्स की आवाज को भी आसानी से सुना जा सकता था. अमेरिका द्वारा दागी गई मिसाईलों के बाद सीरिया की राजधानी दमिश्‍क के उत्‍तरी और पश्चिमी हिस्‍से से धुएं का गुबार भी देखे जा सकते थे.

नौ सेना और वायु सेना ने लिया हमले में हिस्सा

सूत्रों की मानें तो यह हमला अमेरिकी, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया के साइंटिफिक रिसर्च सेंटर्स और कई सैन्य ठिकानों पर किया. इस हमले में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की नौसेना और वायुसेना ने हिस्सा लिया.

अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा…

अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस का कहना है कि इस बार पिछले साल सीरिया में किए गए हमले से ज्यादा हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले साल सीरिया में अमेरिका ने 59 टोमहॉक मिसाइलों को दागा था.

सीरिया मीडिया ने बताया हमले को गैर-कानूनी

वही अमेरिका द्वारा किये गये इस हमले के बाद सीरिया की मीडिया ने प‍श्चिमी देशों को लताड़ लगाई है और हमलों को गैर-कानूनी करार दिया है.