US Bans Pakistan Ballistic Missile Program: पाकिस्तान को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। US ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर बैन लगा दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर बैन लगा दिया है। इनमें जिनमें एयरोस्पेस और डिफेंस एजेंसी, नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स (NDC) भी शामिल है। इससे भारत को मात देने का सपना देखने वाले पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।
PAK के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोगाम पर बैन लगाने के बाद व्हाइट हाउस (White House) ने कहा कि लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम से पाकिस्तान की क्षमता दक्षिण एशिया से बाहर अमेरिका तक हमला करने की हो जाएगी। व्हाइट हाउस के एक शीर्षक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की ये गतिविधियां अमेरिका के लिए खतरा हो सकती है। ये बयान अमेरिका की ओर से चार पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद आया है।
‘तो अमित शाह का असली बयान क्या है…’ अंबेडकर विवाद बाबा साहेब के पोते ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिका के फैसले पर पाकिस्तान की भी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपाती बताया है. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि अमेरिकी बैन से हमारी क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान होगा।
इन कंपनियों पर लगाया बैन
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद के आरोप में सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स समेत चार पाकिस्तानी कंपनियों पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम से होने वाले खतरे के मद्देनजर अमेरिका ने चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है। एनडीसी के अलावा, तीन अन्य संस्थाएं ‘अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड’, ‘एफिलिएट्स इंटरनेशनल’ और ‘रॉकसाइड एंटरप्राइज’ हैं. ये तीनों कराची में स्थित हैं, जबकि एनडीसी इस्लामाबाद में है।
एनडीसी ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए सामग्री हासिल करने के वास्ते काम किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का आकलन है कि एनडीसी पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए जिम्मेदार है, जिसमें शाहीन सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं। वहीं, अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरणों की आपूर्ति के वास्ते एनडीसी के लिए काम किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक