वॉशिंगटन। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन बन गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार गए हैं. पेंसिलवेनिया व जॉर्जिया के नतीजों ने बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव में जीत 270 का आंकड़ा पक्का कर दिया है. बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे.

पेंसिलवेनिया में बढ़त मिलते ही मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप की पराजय हो गई है. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथ में अमेरिकी सत्ता आने का साफ संकेत मिल गया है. हालांकि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर कानूनी लड़ाई पर अडिग हैं, लेकिन इस आरोप में ज्यादा दम नहीं है.

चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि देश चलाने का मौका देने के लिए धन्यवाद. मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति हूं. चाहे मुझे वोट दिया हो या नहीं.

उप राष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस ने ट्वीट करके कहा है कि ये जीत अमेरिका की आत्मा और उसके लिए लड़ने की हमारी इच्छा को लेकर है. हमें आगे बहुत काम है. आएं शुरू करें.

 बाइडन की बढ़ाई गई सुरक्षा

ट्रंप सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगा रहे हैं लेकिन वह भी चुनाव में खास दखल के पक्ष में नहीं है. ऐसे में वह सिर्फ वकीलों की बहस बन कर रह जाएगी. अमेरिकी संस्थानों ने भी बाइडन को भावी राष्ट्रपति मान लिया है. इसीलिए सीक्रेट सर्विसेस ने बाइडन की सुरक्षा बढ़ा दी है और उनके गृह प्रांत डेलवेयर में एफएए ने सुरक्षा कारणों से उड़ानों को सीमित कर दिया है.

राहुल गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है. इसके साथ ही कमला हैरिस को उपराष्टपति चुने जाने  पर शुभकामनाएं दी है.