US-Pakistan Oil Trade Deal: भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद ही इंडिया को मुंह चिढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पाकिस्तान के साथ बड़ी ऑयल डील करने की घोषणा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ एक नया समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास पर मिलकर काम करेंगे। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेच रहा हो’। ट्रंप ने पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने की एक संयुक्त पहल का भी वादा किया। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी।
बता दें कि भारत-यूएस ट्रेड डील पर बातचीत के बीच 30 जुलाई को एकतरफा फैसला लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। उसके थोड़े देर बाद ही उन्होंने भारत को एक और झटका देते हुए पाकिस्तान के साथ इस समझौते की घोषणा की। ट्रंप का यह फैसला भारत के लिए बड़े झटके की तरह है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ एक नया समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास पर मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए एक तेल कंपनी का चयन किया जा रहा है।
कई देश टैरिफ में कमी के प्रस्ताव दे रहे
उन्होंने यह भी बताया कि कई देश वर्तमान में अमेरिका को टैरिफ में कमी का प्रस्ताव दे रहे हैं। पोस्ट में आगे उन्होंने कहा इसी तरह, अन्य देश भी टैरिफ में कमी के लिए प्रस्ताव दे रहे हैं। इन सब से हमारे व्यापार घाटे को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। उचित समय पर एक पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद। अमेरिका को फिर से महान बनाएं।
दक्षिण कोरिया के साथ की बड़ी ट्रेड डील
ट्रंप ने लिखा कि हम व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों पर काम करने में व्यस्त हैं। मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, जो अमेरिका को ‘बेहद खुश’ करना चाहते हैं। उन्होंने आज दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इसके बाद ट्रंप ने साउथ कोरिया के साथ एक पूर्ण और व्यापक व्यापार समझौते की घोषणा की। ट्रंप के मुताबिक इस डील के तहत दक्षिण कोरिया अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति स्वयं नियंत्रित और चयनित करेंगे।

दक्षिण कोरिया 100 अरब डॉलर का एलएनजी अमेरिका से खरीदेगा
इसके अलावा दक्षिण कोरिया 100 अरब डॉलर का एलएनजी (तरल प्राकृतिक गैस) या अन्य ऊर्जा उत्पाद अमेरिका से खरीदेगा। ट्रंप ने बताया कि दक्षिण कोरिया अपनी जरूरतों के लिए एक बड़ी राशि का अतिरिक्त निवेश भी करेगा, जिसकी घोषणा दो सप्ताह में की जाएगी, जब कोरिया के राष्ट्रपति ली जे मायंग व्हाइट हाउस की द्विपक्षीय यात्रा पर आएंगे। इस समझौते में यह भी तय किया गया है कि साउथ कोरिया अमेरिकी उत्पादों जैसे- कार, ट्रक, कृषि उत्पाद आदि के लिए पूरी तरह से खुला रहेगा। साउथ कोरिया से अमेरिका में आने वाले सामान पर 15% टैरिफ लगाया जाएगा, जबकि अमेरिकी उत्पादों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
‘अमेरिका का व्यापार घाटा बड़े पैमाने पर कम होगा’
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अन्य देश भी टैरिफ में छूट पाने के लिए प्रस्ताव दे रहे हैं, जिससे अमेरिका का व्यापार घाटा बड़े पैमाने पर कम होगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे व्यापारिक प्रयास पर एक विस्तृत रिपोर्ट उचित समय पर जारी की जाएगी। राष्ट्रपति ट्रंप की इस घोषणा को अमेरिकी व्यापार नीति में एक नए आक्रामक और सौदेबाज़ रुख के रूप में देखा जा रहा है, जो कि उनके MAGA (Make America Great Again) एजेंडे के अनुरूप है।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक