दिल्ली। अमेरिका की नव निर्वाचित सरकार में भारतवंशियों का दबदबा रहने वाला है। इसके संकेत पहले ही मिल गए थे। अब ऐसा होने भी लगा है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने बेहद भरोसेमंद और लंबे समय से सहयोगी रहे भारतीय अमेरिकी विनय रेड्डी को अपना भाषण लेखक नामित किया है। वहीं भारतीय अमेरिकी समुदाय के ही एक अन्य शख्स गौतम राघवन को राष्ट्रपति कार्यालय का उप निदेशक नामित किया गया है। गौरतलब है कि बिडेन सरकार में काफी संख्या में भारतीयों की भागीदारी होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गौतम राघवन पहले भी व्हाइट हाउस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रेड्डी और राघवन के साथ बिडेन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस के लिए अन्य चार वरिष्ठ कर्मियों की भी नियुक्ति की है। बिडेन ने एक बयान में कहा कि ये अनुभवी व्यक्ति उन नीतियों को पूरा करने के लिए जुड़ रहे हैं जो हमारे देश को एक ऐसे निर्माण के रास्ते पर ले जाएंगी, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। खास बात ये है कि विनय रेड्डी जो बिडेन और कमला हैरिस के चुनाव प्रचार के भी वरिष्ठ सलाहकर और भाषण लेखक थे।