दिल्ली. अमेरिका में टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में शुक्रवार को गोलीबारी हुई. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर स्कूली बच्चे है. ह्यूस्टन से 50 किमी दूर स्थित सांता फे सिटी में स्थित इसी नाम के हाई स्कूल में ये घटना हुई है. हमले में एक सुरक्षा अधिकारी को भी गोली लगी है. टेक्सास यूनिवर्सिटी के मेडिकल डिपार्टमेंट में दो घायलों को भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि हमलावर एक पुरूष था लेकिन उसने उसके बारे में और कुछ नहीं बताया गया. वहीं हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गोलीबारी में कई अन्य विद्यार्थी और एक अधिकारी घायल हो गए है. बंदूकधारी ने करीब 7:45 बजे स्कूल के अंदर फायरिंग शुरू कर दी थी. लगभग उसी समय स्कूल खुला था.इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर स्कूली छात्र शामिल हैं. स्कूल में छानबीन जारी है और मौके से अन्य विस्फोटक साम्रगी की कोई जानकारी नहीं मिली है. गोलीबारी में कई अन्य छात्र घायल हुए. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.यह गोलीबारी अमेरिका में पिछले सात दिनों में स्कूल में गोलीबारी की तीसरी और इस साल गोलीबारी की 22 वीं घटना है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी की खबर अच्छी नहीं है. ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें.

इस साल फरवरी में अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के एक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना काफी चर्चा में रहा था. इसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद बंदूकों की बिक्री को मुश्किल बनाने के लिए अमेरिका में काफी विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. अमेरिकी में लंबे समय से बंदूक संस्कृति पर लगाम लगाने की कोशिशें हो रही हैं. लेकिन बंदूक निर्माताओं की ताकतवर लॉबी के आगे ये कोशिशें हमेशा नाकामयाब साबित होती रही हैं.