Global Markets Updates: अमेरिकी शेयर बाजार ऊंचे स्तर पर बंद हुए. छुट्टी के कारण छोटे ट्रेडिंग सेशन में आई तेज रैली के दौरान डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल्स और S&P 500 इंडेक्स ने रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई दर्ज किया.
पिछले हफ्ते की बिकवाली के बाद AI से जुड़े शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है. इसी के बाद हाल के दिनों में अमेरिकी इंडेक्स में लगातार तेजी आई है. AI शेयरों में यह बिकवाली ज्यादा वैल्यूएशन और मुनाफे के मुकाबले बढ़ते कैपिटल खर्च को लेकर चिंताओं की वजह से हुई थी. बुधवार को लगातार पांचवें सेशन में सभी प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.
Also Read This: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने Q3 नतीजों की तारीख तय की, जानिए डिविडेंड मिलेगा या नहीं?

हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है. बाजार अब भी अगले साल फेडरल रिजर्व से करीब 50 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर कटौती की उम्मीद कर रहा है. हालांकि CME FedWatch Tool के मुताबिक जनवरी में रेट कट की संभावना कम है.
बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले हफ्ते बेरोजगारी भत्ते के लिए नए आवेदन उम्मीद से ज्यादा घटे हैं.
Also Read This: रिकॉर्ड उछाल के बाद सोने-चांदी में मुनाफावसूली, जानिए आगे क्या फिर चमकेगा गोल्ड-सिल्वर
डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 288.75 पॉइंट यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 48,731.16 पर बंद हुआ. S&P 500 में 22.26 पॉइंट यानी 0.32 फीसदी की तेजी रही और यह 6,932.05 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक कंपोजिट 51.46 पॉइंट यानी 0.22 फीसदी चढ़कर 23,613.31 पर बंद हुआ. अमेरिकी एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग वॉल्यूम 7.61 बिलियन शेयर रहा, जबकि पिछले 20 ट्रेडिंग दिनों में पूरे सेशन का औसत वॉल्यूम 16.21 बिलियन शेयर था.
माइक्रोन टेक्नोलॉजी के शेयर 3.8 फीसदी चढ़कर 286.68 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए. कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते मजबूत गाइडेंस दिए जाने के बाद शेयर में तेजी देखी गई.
Also Read This: पीएम मोदी का ट्रंप को फाइनल ऑफर: अमेरिका से भारत बोला- टैरिफ 50% से घटाकर 15% करो, रूसी तेल पर लगी पेनाल्टी भी खत्म हो, तब आगे ट्रेड वार्ता पर होगी बात
बैंकिंग शेयरों ने भी बाजार की रैली को सपोर्ट किया. फाइनेंशियल सेक्टर S&P 500 के 11 सेक्टरों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहा और इसमें 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं एनर्जी सेक्टर एकमात्र ऐसा सेक्टर रहा, जो गिरावट के साथ बंद हुआ.
स्टॉक ट्रेडर के अल्मनैक के मुताबिक अमेरिकी बाजारों में हालिया तेजी ने ‘सांता क्लॉज रैली’ की उम्मीदों को मजबूत किया है. यह एक मौसमी ट्रेंड है, जिसमें S&P 500 आमतौर पर साल के आखिरी पांच ट्रेडिंग सेशन और जनवरी के पहले दो कारोबारी दिनों में बढ़त दिखाता है. यह अवधि बुधवार से शुरू हुई है और 5 जनवरी तक चलेगी.
Also Read This: MARC Technocrats IPO Listing : इस कंपनी के आईपीओ ने डुबो दिया निवेशकों का पैसा, जानिए हर लॉट पर कितने हजार का हुआ घाटा ?
इस साल अमेरिकी बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. ट्रेड टैरिफ से जुड़ी खबरें, टेक्नोलॉजी और AI कंपनियों के ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं और तेजी से बदलता ब्याज दर माहौल इसकी बड़ी वजह रहे हैं. वॉल स्ट्रीट का ‘फियर गेज’ दिसंबर 2024 के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.
इसके बावजूद अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ बुल मार्केट अब भी कायम है. AI में हो रही प्रगति, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और मजबूत अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसे ने निवेशकों के सेंटीमेंट को बेहतर बनाया है. तीनों प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स लगातार तीसरे साल ऊंचे स्तर पर बंद होने की ओर बढ़ रहे हैं.
आने वाले साल में ग्लोबल मार्केट की नजरें फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के संभावित उत्तराधिकारियों पर टिकी रहेंगी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि जो भी उनसे असहमत होगा, वह कभी फेड चेयरमैन नहीं बनेगा.
Also Read This: Gold Rate Today In India : क्रिसमस से पहले सोने में जोरदार उछाल, जानिए किस शहर में क्या भाव ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


