अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. इसकी जानकारी उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने दी है. जानकारी के मुताबिक, उनमें कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं हैं. संक्रमित पाए जाने के बाद हैरिस ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

उपराष्ट्रपति का कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कमल हैरिस में कोई लक्षण नहीं है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कमला हैरिस अपने आवास से काम करना जारी रखेंगी.

अमेरिकी की प्रेस सेक्रेटरी किर्स्टन एलन ने मंगलवार को बताया कि कमला हैरिस आइसोलेशन में रहते हुए अपने आधिकारिक कार्यों का करना जारी रखेंगी. किर्स्टन एलन ने कहा, “उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का आज रैपिड और RT-पीसीआर टेस्ट हुआ था. दोनों जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. डॉक्टरों की सलाह पर वह उप राष्ट्रपति के अपने आवास में आइसोलेशन में रहेंगी और वहां से अपने काम करना जारी रखेंगी.”

प्रेस सेक्रेटरी ने यह भी साफ किया कमला हैरिसपिछले कुछ दिनों में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी के करीबी सपंर्क में नहीं थी. एलन ने बताया, “राष्ट्रपति और प्रथम महिला हाल में अपने दौरे पर थे. इसके चलते पिछले कुछ दिनों में उपराष्ट्रपति और उनके बीच कोई आमने सामने की मुलाकात नहीं हुई है.” प्रेस सेक्रेटरी ने बताया कि कोरोना टेस्ट में नेगिटव आने के बाद ही अब कमला हैरिस व्हाइट हाउस में आएंगी. 57 वर्षीय कमला हैरिस को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा उन्होंने दो बूस्टर डोज भी लगवाया है. दूसरा बूस्टर डोज उन्होंने हाल ही में 1 अप्रैल को लगवाया था.