फरीदकोट : पंजाब सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए फरीदकोट विधानसभा क्षेत्र की सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 5-5 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की। विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने आज इन पंचायतों को चेक सौंपे।
उन्होंने बताया कि फरीदकोट क्षेत्र के सात गांवों गोलेवाला, झाड़ी वाला, घोनी वाला, पक्खी खुर्द, घगियाणा, चक्क साहू और अराइयां वाला में सर्वसम्मति से पंचायतों का चुनाव हुआ था।
विकास कार्यों के लिए उपयोग होगी अनुदान राशि
विधायक सेखों ने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की आधारशिला हैं और इनके सशक्तिकरण से न केवल लोकतंत्र मजबूत होता है, बल्कि ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों में आम लोगों और उनके प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित होती है। उन्होंने सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों और इन गांवों के निवासियों को बधाई दी, जिन्होंने आपसी भाईचारे को मजबूत करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
पंजाब सरकार का विकास के प्रति संकल्प
सेखों ने कहा कि पंजाब सरकार गांवों और शहरों में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी और न ही इनके लिए धन की कमी होगी। उन्होंने सरकार के इस कदम को ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
पंचायतों ने जताया पंजाब सरकार का आभार
मार्केट कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह बाबा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे को कम समय में पूरा कर दिखाया। इस अनुदान राशि का उपयोग गांवों की जरूरतों के अनुसार विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।

इसी तरह, मार्केट कमेटी सादिक के चेयरमैन रमनदीप सिंह मुमारा ने भी पंजाब सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाला है। पंचायतों ने जिस तरह बिना किसी मतभेद के एकजुटता दिखाई, उसी तरह अगले पांच साल तक वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे।
- इंडिया–साउथ अफ्रीका का लखनऊ में मैच, आज जीते तो सीरीज अपनी, सूर्या-गिल से धमाकेदार पारी की उम्मीद
- जेडीयू प्रवक्ता के बयान ने बधाई तेजस्वी यादव की टेंशन, कहा – 25 सीट छोड़िए, अगली बार 5 के लिए जूझेगी RJD?
- वाटरशेड महोत्सव 2025: जल संरक्षण से किसान सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम, मऊगंज में वाटरशेड महोत्सव का भव्य आयोजन
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन



