अंबागढ़ चौकी। राजनांदगांव की अंबागढ़ चौकी पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के बाद मोटर साइकिल को महाराष्ट्र में डंप कर देता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मोटर साइकिल बरामद किया है।
अंबागढ़ चौकी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल बेचने की फिराक में पांगरी रोड शिवनाथ पुल के पास ग्राहक तलाश रहा है। मुखबीर की सूचना पर बताए हुलिये के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरु की। आरोपी ने अपना नाम गौतम नेताम निवासी भिलाई कोहका का बताया। आरोपी के पास मौजूद होण्डा शाइन लियो वाहन मौजूद था। लेकिन आऱोपी गाड़ी के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भिलाई, अकाशगंगा, घडी चौक, चन्द्रा मौर्या टॉकिज सहित अन्य स्थानों से कुल 18 मोटर साईकिल चोरी किया था।
पुलिस के मुताबिक आऱोपी इतना शातिर है कि वह चोरी के बाद मोटर साईकिल को महाराष्ट्र ले जाकर वहां डंप कर रखा था। अपने महंगे शौक के लिए आऱोपी 1-1 कर सारी मोटर साइकिलों को बेचने की योजना बनाया था लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बरामद गाड़ियां
(1) वाहन क. सीजी-07-बीबी-3851 शाईन लियो, (2) वाहन क. सीजी-07-ईएल-1765 हीरो होण्डा फैशन प्रो. (3) वाहन क सीजी-07-बीसी-1019 होण्डा शाईन, (4) वाहन क. सीजी-07-एक्यू-1463 हीरो होण्डा फैशन प्रो, (5) वाहन का सीजी-07-एलके-6841 हीरो होण्डा फैशन प्रो. (6) वाहन क. 7488 हीरो होण्डा सीडी डॉन, (7) वाहन क. सीजी-08-एनबी-2813 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर, (8) वाहन क. सीजी-08-वाय-6026 टीव्ही स्टार सीटी. (9) वाहन क सीजी-07-एपी-2890 हीरो होण्डा फैशन प्रो. (10) वाहन क सीजी-07-एक्यू-4301 हीरो होण्डा फैशन, (11) वाहन क. सीजी-07 एचवाय 6487 हीरो होण्डा, (12) वाहन क. सीजी-07-एएच-4377 हीरो होण्डा एच एफ डीलक्स, (13) वाहन क. सीजी-07-एपी-6775 होण्डा डीम (14) वाहन क सीजी-07-एएम-8678 हीरो होण्डा फैशन प्लस, (15) वाहन क. सीजी-07-बीसी-4220 होण्डा शाईन, (16) वाहन क. सीजी-07-ईएस-5330 हीरो होण्डा फैशन प्रो, (17) वाहन क. सीजी-08-एबी-1366 हीरो फैशन प्रो, (18) वाहन क. सीजी-07-एएक्स- 9585 हीरो फैशन