सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में प्रत्येक यूज़र पर एक अप्रैल से 500 का यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) चार्ज लगेगा. केंद्र सरकार से UDF चार्ज लेने की अनुमति मिल गई है. यह पैसा एयरपोर्ट के विकास पर खर्च किया जाएगा.

स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रायपुर के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने आदेश जारी किया है कि रायपुर से जाने वाले सभी यात्रियों से UDF चार्ज 500 रुपया सौ लिया जाएगा ये चार्ज आने वाले यात्रियों के लिए लागू नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में कोई भी विकास कार्य होगा, वो यात्रियों की अनुमति से उनके ही पैसे से किया जाएगा. उनको उनके बीच जाकर हमारी टीम विकास कार्यों की आवश्यकता बताएँगे. उनकी सहमति के आधार पर जो विकास कार्य का फ़ैसला होगा, वो किया जाएगा.

डेढ़ साल मेहनत का नतीजा

बता दें कि UDF चार्ज लेने का आदेश जारी हुआ है, ये पिछले डेढ़ साल की मेहनत का नतीजा है. हमारे यूज़र से अनुमति ली गई. उनको पूरे प्लान को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया और समझाया गया. यात्रियों के सुझाव अनुरूप हमारे प्लान में भी बदलाव किया गया है.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE खुलासा : प्रवीण सोमानी के अपहरण का प्लान सूरत जेल में बंद आरोपियों ने बनाई थी, सरगना है पप्पू चौधरी

इस साल 61 करोड़ का लक्ष्य

राकेश सहाय ने कहा कि इस साल विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक 60 करोड़ का लक्ष्य है, जो यात्रियों के सुविधा लिए यात्रियों के पैसे के द्वारा विकास कार्य किया जाएगा, आज मध्यरात्रि से जो भी टिकट बुक होगा, उसमें 500 रुपया का यूज़र चार्ज लगेगा.

Read More : West Bengal Election Trivia: High-Stakes Prestige Battle as Second Phase of Election Ends 

35 लाख यूज़र्स पैमाना

देश के ऐसे एयरपोर्ट जहां 35 लाख से ऊपर यूज़र्स हैं, वहां अलग-अलग दरों के अनुसार UDF चार्ज निर्धारित होता है. यूज़र चार्ज एक साल के लिए निर्धारित होता है, तो विकास की आवश्यकता अनुसार यूज़र चार्ज कम ज़्यादा निर्धारित किया जाता है.