नासिर बेलिम, उज्जैन। कार्रवाई नहीं होने से मध्यप्रदेश में सूदखोरों के हौंसले बुलंद है। ताजा मामला धार्मिक और महाकाल की नगरी उज्जैन से आया है। यहां सूदखोर ने कर्ज से दोगुना रकम वसूलने के बाद भी जमीन का दस्तावेज मांगने कर्जदार की जमकर पिटाई कर दी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ेः मर गई ‘ममता’: मां ने अपने कोख से जन्मे 3 साल के बेटे को गला घोंटकर मार डाला, हत्या के कारणों में उलझी पुलिस
बताया जाता है कि रातडिय़ा निवासी गीताबाई पति अम्बाराम और उसके बेटे संजय, बहादुर, गणेश ने वर्ष 2014 में दिलीप यादव और राजेन्द्र यादव से 10 लाख रुपए ब्याज पर कर्जा लिया था। इसके एवज में जमीन के दस्तावेज, पावती और कोरे चेक हस्ताक्षर कर सूदखोरों के पास रखे थे।
गीताबाई के अनुसार कर्ज ली गई राशि ब्याज सहित करीब 21 लाख रुपए वे सूदखोरों को दे चुके है, इसके बाद भी उनसे और राशि मांगी जा रही थी।जमीन के दस्तावेज लेने जब महिला अपने पुत्र के साथ सूदखोरों के घर पर गई तो दिलीप, राजेन्द्र, मुन्ना, राहुल, राजा यादव ने उनपर हमला कर दिया और दस्तावेज देने से इनकार कर दिया। महिला और उनके पुत्रों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक