Utpanna Ekadashi Vrat: रायपुर. उत्पन्ना एकादशी पर सौभाग्य और शोभन योग का निर्माण हो रहा है. हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी मनाई जाती है. इस प्रकार, वर्ष 2023 में 8 दिसंबर को उत्पन्ना एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है. साथ ही उनके निमित्त व्रत भी रखा जाता है.
सौभाग्य योग देर रात 12 बजकर 05 मिनट तक है. इसके पश्चात, शोभन योग का निर्माण हो रहा है. शोभन योग 09 दिसंबर को रात 11 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगा. इन योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. साथ ही घर में सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली आती है. साधक 08 और 09 दिसंबर को सौभाग्य और शोभन योग में विधि-विधान से पूजा-उपासना कर सकते हैं.
शुभ मुहूर्त (Utpanna Ekadashi Vrat)
ज्योतिषियों की मानें तो उत्पन्ना एकादशी 8 दिसंबर को प्रातः काल 05 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगी और 9 दिसंबर को सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी. सामान्य जन 08 दिसंबर को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखेंगे. वहीं, वैष्णवजन 09 दिसंबर को एकादशी व्रत रखेंगे. साधक 9 दिसंबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट से लेकर 03 बजकर 20 मिनट के मध्य पारण कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक