चंदौली। बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बसपा की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. पार्टी में जितेंद्र कुमार की कुछ महीने पहले ही वापसी हुई थी. अब पूर्व विधायक को दोबारा पार्टी से निकाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सेक्स रैकेट : युवक ने ट्रेन से कूदकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- इस IPS अफसर की साजिश से हुआ तबाह …

बसपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. उन्होंने विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व विधायक को अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निलंबित किया गया है.

इसके पहले भी हो चुकी है पूर्व विधायक पर कार्रवाई

प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार बसपा की टिकट से 2012-2017 तक चकिया विधानसभा सीट से एमएलए रह चुके हैं. इसके पहले भी जितेंद्र कुमार पर पार्टी कार्रवाई कर चुके है. बावजूद इसके जितेंद्र कुमार अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

ये भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश : खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा से रेप, आरोपी युवक गिरफ्तार