उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की ओर से एक अहम अधिसूचना जारी की गई है. हज समिति अधिनियम 2002 की धारा 19 के तहत राज्यपाल की ओर से शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का पुनर्गठन किया गया है. इस अधिसूचना के माध्यम से कुल 13 व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का सदस्य नामित किया गया है. नामित किए गए सदस्यों में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र से जुड़ी हुई हस्तियां शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : जेवर में 3706 करोड़ की लागत से बनेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार, मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान

नामित सदस्यों की सूची-

  • दानिश आज़ाद अंसारी, सदस्य, विधान परिषद, लखनऊ.
  • वली मोहम्मद, अध्यक्ष, नगर पंचायत, गोपामऊ, हरदोई.
  • नदीमुल हसन, अध्यक्ष, नगर पंचायत, धौरा टांडा, बरेली.
  • सय्यद अली वारसी, मुस्लिम धर्म विद्या एवं विधि विशेषज्ञ.
  • हाशिम उस्मान अंसारी (शाहिन अंसारी), मुस्लिम धर्म विद्या एवं विधि विशेषज्ञ.
  • सय्यद कन्हई हुसैन (क़मर नवाब), मुस्लिम धर्म विद्या एवं विधि विशेषज्ञ (शिया समाज).
  • मुहम्मद इमरान हुसैन, समाजसेवी.
  • कामरान ख़ान, समाजसेवी.
  • जुनैद अहमद अंसारी, समाजसेवी.
  • जावेद आलम, समाजसेवी.
  • कासिफ (गुड्डू), समाजसेवी.
  • अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड.
  • कार्यालय अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति.

इन सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है, जो अधिसूचना के राजपत्र में प्रकाशित होने की तिथि से प्रभावी होगा.