आगरा। देश-दुनिया में मोहब्बत की निशानी के रूप में पहचान बनाने वाली एतिहासिक इमारत ताजमहल का दीदार करना अब पर्यटकों के लिए महंगा हो जाएगा. आगरा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बुधवार को ताजमहल के टिकट मूल्य के लंबित प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार, प्राधिकरण ने ताजमहल की पथकर निधि बढ़ाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है.
प्रस्ताव पास होने पर आगामी एक अप्रैल से ताजमहल की टिकट दर बढ़ सकती है.

ताजमहल में अभी भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपए है. एडीए के प्रस्ताव पर मुहर के बाद ताजमहल का प्रवेश शुल्क भारतीयों के लिए 30 रुपए बढ़कर 80 रुपए, जबकि विदेशियों के लिए 100 रुपए बढ़कर 1200 हो जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों का भी प्रवेश शुल्क बढ़ाया जाएगा.