लखनऊ। छत्तीसगढ़ से आपातकालीन सेवाओं के लिए 100 नंबर के स्थान पर 112 नंबर की सेवा जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी लोगों को मुहैया कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश के रहवासी भी छत्तीसगढ़ के ‘एक्के नंबर सब्बो बर’ की तर्ज पर फोन नंबर 100 की बजाए 112 पर डायल कर पुलिस के साथ, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, जीवन रक्षक एजेंसियां (SDRF) की सेवा प्राप्त की जा सकेंगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की ओर से बयान जारी किया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों में 112 आपातकालीन हेल्पलाइन के रूप में पूर्व से ही स्थापित है. इसी क्रम में भारत सरकार ने भी 112 नंबर पूरे देश में पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया है.

इसे चरणवार प्रत्येक प्रान्त में प्रारम्भ किया जा रहा है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश के रहवासी तकनीकी रूप से उन्नत 112 नंबर पर डायल कर आकस्मिक पुलिस आपातकालीन सहायता प्राप्त कर सकते हैं. 112 में डायल कर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स, जीवन रक्षक एजेंसियां (SDRF) की सेवा प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने तमाम एसएसपी और एसपी को पत्र जारी कर कहा कि लोगों को 112 से अभ्यस्त होने में समय लगेगा, इस लिहाज से यह सुविधा 100 लगाने पर भी मिलेगी. उन्होंने प्रदेश में होने वाले हेल्पलाइन परिवर्तन एवं इसके कारण होने वाले तात्कालिक एवं दीर्घकालिक परिवर्तन का अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया है.