लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आज शनिवार को विधानमंडल भवन स्थित अपने कक्ष में प्रदेश में नए एयरपोर्ट निर्माण की समीक्षा बैठक की.

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रदेश में 12 नए एयरपोर्ट जल्द बनकर तैयार होंगे। प्रदेश में संचालित 8 एयरपोर्ट पर विकास और सुधार के लिए भी प्रदेश सरकार ने बजट जारी किया है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया सिविल एन्क्लेव बनाया जा रहा है। कानपुर एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव के लिए 50 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराई गई है.

उड्डयन मंत्री नंदी ने बताया कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) में चयनित अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स का नो-फ्रिल्स एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन एयरपोर्ट पर 85 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है.