देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र ( Uttarakhand Budget Session ) के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। बजट सत्र के बीच धामी कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें भू कानून पर मुहर लगी। इस दौरान धामी ने कहा कि लंबे समय से देवभूमि की जनता इसकी मांग कर रही थी। जिसे हमने पूरा किया। यह कानून प्रदेश के संसाधनों, नागरिकों और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करेगा। प्रदेश की मूल पहचान बनाए रखने में भी यह कानून कारगार साबित होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने दिया धरना

सीएम धामी ने सदन की अवधि बढ़ाई जाने को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओरआप कहते हैं कि सदन की अवधि बढ़ाई जाए। दूसरी ओर सदन में आप जनहित मुद्दे को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं रहते। सदन की अवधि का समय देवभूमि के विकास में लगाया जाना चाहिए लेकिन विपक्ष हो-हल्ला करके राज्य के संसाधन खराब करने पर तत्पर रहते हैं। सदन शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस विधायकों के साथ सदन की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर धरना दिया और भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

READ MORE : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अलग-अलग विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की राशि, जानिए किस काम के लिए कितनी मिलेगी धनराशि

बता दें कि 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। बजट का आकार एक लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। सरकार का मुख्य फोकस महिला, युवा, गरीब, किसान और अवस्थापना विकास पर रहेगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सत्र की अवधि को बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार सत्र की अवधि को कम कर रही है, जिससे जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर सीमित हो रहा है। विपक्ष की मांग है कि सत्र कम से कम 15 दिनों तक चलना चाहिए ताकि सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिले।