देहरादून. हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. नामंकन के बाद राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रचार प्रसार करने में जुटी है. कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को स्टार प्रचारक सचिन पायलट का इंतज़ार हैं. दरअसल माना जा रहा है कि सचिन पायलट मंगलौर सीट पर गुर्जर वोट बैंक को प्रभावित कर सकते हैं.

धामी सरकार की भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई, 3 साल में 8 अफसरों और 55 कर्मचारियों को भेजा जेल

दरअसल, आगामी मंगलौर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कर लिया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल रखा है. उपचुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, सहित अन्य जनता से जनसंपर्क कर कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे है. पार्टी हाईकमान ने भी प्रदेश के पार्टी नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं मंगलौर सीट से प्रचार के लिए पार्टी के केंद्रीय नेताओं में सचिन पायलट की मांग की है. मंगलौर में गुर्जर वोट बैंक प्रभावित करने के लिए सचिन पायलट की चुनावी रैली करने की तैयारी चल रही है. हालांकि अभी रैली की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीएम धामी ने की खास मुलाकात, राज्य की समस्याओं से कराया अवगत, कई विषयों पर हुई चर्चाएं

बता दें कि बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने अभी तक चुनाव प्रचार के लिए किसी बड़े राष्ट्रीय नेता की मांग नहीं की है. हालांकि उनके प्रचार के लिए गणेश गोदियाल के साथ ही प्रदेश के अन्य नेता बारी-बारी जनसंपर्क कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक