मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को राजस्थान के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने चुरु धाम पहुंचकर सालासर बालाजी मंदिर में प्रभु बजरंगबली के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री राम भक्त हनुमान जी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और राज्य की उन्नति की कामना की.

बता दें कि सालासर बालाजी मंदिर हनुमान जी को समर्पित है. मान्यताओं के अनुसार यहां हनुमान जी ने पहली बार महात्मा मोहनदास महाराज के नाम के व्यक्ति को दाढ़ी मूंछों वाले रूप में दर्शन दिए थे. तब मोहनदास ने बालाजी को इसी रूप में प्रकट होने की बात कही थी. इसलिए इस मंदिर में हनुमान जी की दाढ़ी और मूछों में मूर्ति स्थापित है.

यह मंदिर अपनी दिव्य शक्ति के लिए प्रसिद्ध है और ऐसा कहा जाता है कि अगर सच्चे मन से श्रद्धा से पूजा की जाए तो बालाजी भक्तों की इच्छा पूरी करते हैं.