देहरादून। पूरे देशभर में कल 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कई जगह ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया गया। लेकिन उत्तराखंड में इसी तरह के एक ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। झंडा लहराने के दौरान सुरक्षाकर्मी की बंदूक से गोली चली जो PSC अफसर को लग गई। घटना के बाद अफसर ने सुरक्षाकर्मी से कहा, What the hell is this ? जब लोड नहीं हो रही तो क्यों चला रहे हो ?

MP के 3 शहरों को सोलर सिटी में किया जाएगा तब्दील, छत में लगेंगे सोलर पैनल

दरअसल उत्तराखंड के PCS अफसर डी.पी सिंह डोईवाला गन्ना मिल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराने गए थे। PCS डीपी सिंह जब ध्वज फहरा रहे थे तब हर्ष फायर से पूर्व सुरक्षाकर्मी की बंदूक से चली गोली सीधा जमीन से टकरा गई व उसके कुछ छर्रे मिल में मौजूद PCS डी.पी सिंह को जा लगी। 

Video: युवक के प्राइवेट पार्ट पर लोगों ने लगाई आग, पूर्व CM बोले- क्या यही रामराज है?

इस हादसे में वह मामूली रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद भी राष्ट्रगान व ध्वज फहराकर पीसीएस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज कराया । वह खतरे से बाहर हैं और स्वस्थ हैं।दोषी  सुरक्षा कर्मी को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। 

इधर 26 जनवरी का जश्न मना रहा था शहर, उधर चोरों ने दुकान पर कर दिया हाथ साफ, चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस घटना के वीडियो का देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लिया गया। वायरल वीडियो की डोईवाला पुलिस ने तत्काल जानकारी करने पर पाया कि 26 जनवरी को डोईवाला शुगर मिल में ध्वजारोहण के समय शुगर मिल मे नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा ने हर्ष फायरिंग की थी।

गार्ड के द्वारा लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से हर्ष फायरिंग किये जाने पर बन्दूक से चली गोली नीचे जमीन पर लगकर गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के पेट पर लगे, जिससे वह घायल हो गये। शुगर मिल के स्टाफ द्वारा उन्हे सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस अवसर पर शुगर मिल मे स्कूली बच्चे व मिल स्टॉफ तथा अन्य व्यक्ति मौजूद थे, जिससे उक्त घटना और भी ज्यादा संगीन हो सकती थी।

शिक्षा के क्षेत्र में MP अव्वल: राष्ट्रीय स्तर से आगे निकला प्रदेश का नामांकन अनुपात, CM मोहन हुए गदगद

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस द्वारा स्वयं कोतवाली डोईवाला पर धारा 338 भादवि व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H