देहरादून. दीपावली को अब गिनती के दिन बच गए हैं. इससे पहले बोनस, बढ़ोतरी और तोहफों का दौर जारी है. धामी सराकर ने भी राज्य कर्मियों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है. शासन ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है. वहीं दीपावली पर बोनस देने का भी आदेश जारी कर दिया गया है.
राज्य में शासकीय कर्मचारी बोनस और महंगाई भत्ते को लेकर असमंजस की स्थिति में थे. लेकिन सरकार ने इस असमंजस को दूर करते हुए कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. जारी आदेश के मुताबिक अराजपत्रित श्रेणी के राज्य कर्मचारी, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षक, प्राविधिक शिक्षण संस्थानों के कर्मी और स्थानीय निकायों, जिला पंचायत के कर्मचारी के साथ ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी साल 2024-25 के लिए तदर्थ बोनस दिए जाने का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Champawat: प्रबुद्ध नागरिकों से CM धामी ने किया संवाद, कहा- चंपावत से ही आदर्श उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त होगा
राज्य कर्मचारियों को अधिकतम 7000 की सीमा तक बोनस दिए जाने का आदेश जारी किया गया है. इसमें राज्य के समूह ‘बी’ के अराजपत्रित कर्मचारी और राज्य के सहायता प्राप्त शिक्षक और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकाय और जिला पंचायत के समूह ‘सी’, ‘डी’ के कर्मचारी जो उत्पादकता से संबंध किसी बोनस स्कीम के अंतर्गत नहीं आते हैं, उन्हें बोनस दिए जाने का निर्णय हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें