उत्तराखंड. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के लिए संयुक्त राज्य अमीरात (UAE) दौरे के दूसरे दिन उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को अबू धाबी में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में विभिन्न समूहों के साथ राज्य सरकार की ओर से 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किया गया.

सीएम धामी ने सभी उद्योग घरानों को आगामी 8 और 9 दिसंबर महीने में देहरादून में आयोजित होने वाले समिट के लिए निमत्रण भी दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत भी मौजूद रहे. बुधवार को अबू धाबी में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किए गए 3550 रुपये करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू में क्रमशः लूलू ग्रुप के साथ रियल एस्टेट सेक्टर के लिए 1000 करोड़, हायपर मार्केट के साथ हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में निवेश के लिए 500 करोड़, फूड पार्क के लिए 250 करोड़, एसीटी फैसिलिटिज मिडिल ईस्ट के साथ हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में 1500 करोड़ एवं रिजेन्ट ग्लोबल के साथ फार्मा सेक्टर में निवेश के लिए 300 करोड़ के एमओयू शामिल हैं.

इससे पहले यूएई दौरे के पहले दिन दुबई सीएम धामी की उपस्थिति में 11925 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए थे. कुल मिलाकर संयुक्त अरब अमीरात में 15 हजार 475 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें