देहरादून. हिंदी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ी घोषणा की है. उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार अब साहित्यकारों को “साहित्य भूषण पुरस्कार” देगी. जिसके तहत पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी.
समारोह का शुभारंभ आईआरडीटीए सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने भाषा के उत्थान और संवर्धन के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में भी उपलब्ध कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : हिंदी केवल एक भाषा नहीं है, बल्कि ये हमारी संस्कृति की आत्मा और गौरव का प्रतीक है- सीएम धामी
इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड भाषा संस्थान की पुस्तक ‘‘उत्तराखंड की लोक कथाएं’’ का विमोचन किया और कविता लेखन में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक