सनातन परंपरा में हमेशा से ही प्रकृति को पूजा जाता है. प्रकृति को ही भगवान माना जाता है. सनातन परंपरा में भगवान साकार और निराकार दोनों रूप में पूजे जाते हैं. प्रकृति को भी ईश्वर का ही रूप माना जाता है. ऐसा ही एक मंदिर देवभूमि में है. जो आस्था और प्रकृति का अद्भुत संगम है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों तपकेश्वर महादेव जी के एक अद्भुत वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह वीडियो उस प्राकृतिक चमत्कार को दिखाता है, जहां भगवान शिव के शिवलिंग पर गुफा की छत से लगातार जल की बूंदें टपकती रहती हैं, मानो स्वयं प्रकृति भगवान महादेव का जलाभिषेक कर रही हो.

इसे भी पढ़ें : एक विवाह ऐसा भी! चार लड़कियों ने भगवान शिव से रचाई शादी, वरमाला पहनाई, गले भी लगाया

देहरादून स्थित तपकेश्वर महादेव मंदिर को देशभर में अपनी अनोखी बनावट और इस दिव्य प्राकृतिक दृश्य के लिए जाना जाता है. भक्तों का मानना है कि ये जगह आस्था और चमत्कार का संगम है. वीडियो सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में इस मंदिर को लेकर और अधिक श्रद्धा और आकर्षण देखने को मिल रहा है. कई लोग इसे शिव की कृपा और प्रकृति की भक्ति का प्रतीक मान रहे हैं.