देहरादून. मौसम विभाग ने आगामी 9 जुलाई तक का अलर्ट जारी किया है. रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है. विभाग की मानें तो गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के एक जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.
विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल के 3 जिले देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल के लिए अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं के बागेश्वर जिले में बादल बरस सकते हैं. इन जिलों में गर्जना के साथ गरज चमक की भी संभावना है. वहीं प्रदेश के बाकी 9 जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं : वोल्टेज की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रदेश में 76 हजार से ज्यादा कैपेसिटर बैंक लगाने का अनुमोदन
मौसम विभाग के अनुसार 7, 8 और 9 जुलाई के लिए भी मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. 7 जुलाई को भी 6 जुलाई जैसा ही मौसम का पैटर्न रहेगा. 8 जुलाई को मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो सकता है. 9 जुलाई को कुमाऊं मंडल के 4 जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में मानसून सक्रिया है. राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है. यहां कई सड़कें बंद पड़ी हैं. उत्तरकाशी में सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें