Tehri Landslide: उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन जानलेवा बन गया है. इसी बीच जनपद टिहरी के तोली गांव में देर रात भूस्खलन होने और भारी मात्रा में मलबा आने से एक मकान में मां-बेटी की दबने से मौत हो गई. इस घटना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने दुख जताते हुए अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए हैं.

दरअसल, टिहरी के घनसाली में बूढ़ाकेदार क्षेत्र में तोली गांव में देर रात भारी बारिश का कहर देखने को मिला. देर रात लगभग डेढ़ बजे पहाड़ी में जबरदस्त भूस्खलन हुआ है, जिसका मलबा तेजी से गांव की ओर आया. इस मलबे में एक मकान दब गया. मकान में एक मां-और बेटी थे. मलबा आने की आवाज सुन कर लोग बाहर निकले तो देखा कि मलबे से पूरा मकान दबा हुआ है.

सीएम धामी ने लिया संज्ञान

हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए X पर कहा, ”टिहरी जनपद में बूढ़ाकेदार के निकट तौली गांव में भूस्खलन से लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ.”

SDRF रेस्क्यू कर बरामद किया शव

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया, लेकिन मकान के अंदर भारी मात्रा में मलबा भरा हुआ था जिसकी वजह से अंदर फंसे मां-बेटी को निकलना बेहद मुश्किल हो रहा था. एसडीआरएफ ने मलबा हटा कर सरिता देवी (40) पत्नी वीरेंद्र सिंह का शव बरामद किया. भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही थी, लेकिन एसडीआरएफ ने कुछ घंटों के बाद 15 वर्षीय अंकिता का शव भी बरामद कर लिया. दोनों के शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m