पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार इलाके में भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दी। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

READ MORE : श्रद्धालुओं की हालत खराब : कैंची धाम से मेहरागांव तक लगा लंबा जाम, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बकरी चरा रहा था बुजुर्ग

यह पूरी घटना जिले के ग्राम सभा बिरगणा के तोल्यूं गांव का है। जहां, रविवार सुबह 10 बजे बलबीर सिंह (74) नाम का बुजुर्ग घर से 200 मीटर की दूरी पर गदेरे में बकरियां चरा रहा था। इस दौरान वन विभाग पोखड़ा की दीवा रेंज के जंगल से एक भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू के चंगुल से बचने के लिए बुजुर्ग ने काफी हाथ पांव मारे लेकिन वह असफल रहा।

READ MORE : लो जी खत्म हुआ इंतजार… भाजपा ने जारी की 72 जिला अध्यक्षों के नाम की सूची, जानिए किस जिले से किसे मिली जिम्मेदारी…

बताया जा रहा है कि इस दौरान बलबीर सिंह ने काफी चीख-पुकार की। बुजुर्ग के चीखने की आवाज सुनते ही परिजन और ग्रामीण उसकी ओर दौड़े लेकिन जब मौके पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भालू से लड़ते-लड़ते बलवीर सिंह की सांसें थम गई। जिस स्थान पर बुजुर्ग की मौत हुई। उससे ठीक एक किलोमीटर के फासले पर वन विभाग की चौकी है। ग्रामीणों ने वन अधिकारी को घटना की सूचना दी।