देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड पर्यटन और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. 2023-24 में 5.96 करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु उत्तराखंड आए. यह रिपोर्ट पर्यटन विभाग की ओर से जारी किया गया है. जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु गढ़वाल मंडल में पहुंचे हैं.

बता दें कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. 2023 और 24 में 56 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचे. गढ़वाल मंडल में 5.39 करोड़ पर्यटक आए, जबकि 57 लाख पर्यटक कुमाऊं मंडल पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड की 620 औद्योगिक इकाइयों को बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने सब्सिडी के लिए किया अपात्र घोषित

वहीं, 3.70 करोड़ पर्यटक हरिद्वार पहुंचे. देहरादून 86 लाख, टिहरी में 37 लाख, रुद्रप्रयाग में 23 लाख, चमोली में 28 लाख और उत्तरकाशी में 16 लाख पर्यटकों ने दौरा किया. गढ़वाल में तीर्थाटन के साथ-साथ एडवेंचर और नेचर टूरिज्म भी खूब फल-फूल रहा है.

इसे भी पढ़ें- पासपोर्ट बनाना हुआ आसान: अब दफ्तर के नहीं लगाने होंगे चक्कर, जानिए Passport कार्यालय की खास पहल…

गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल के नैनीताल में 12.90 लाख, अल्मोड़ा में 3.63 लाख, पिथौरागढ़ में 1.27 लाख, बागेश्वर में 82 हजार, चंपावत में 2.27 लाख और ऊधमसिंहनगर में 2.50 लाख पर्यटक पहुंचे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक