देहरादून। राजधानी देहरादून के चकराता क्षेत्र में भालू ने चारापत्ती लेने जंगल गईं फकीरी देवी पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला ने साहस दिखाया और घबराने की बजाय खुद ही भिड़ गई। फिर दरांती से भालू पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जिससे भालू घबरा गया और वहां से भाग खड़ा हुआ। भालू के हमले से महिला घायल हो गई। उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया।
भालू ने काम कर रही महिला पर किया हमला
यह पूरा मामला जिले के चकराता क्षेत्र के खरोड़ा गांव का है। जहां, फकीरी देवी नाम की महिला छानीधार नामक स्थान के पास चारापत्ती काट रही थी। इस दौरान एक भालू आ धमका और उसने पंजों से महिला पर वार करना शुरू कर दिया। महिला ने मौके से भागने के बजाय साहस दिखाया और दरांती लेकर भालू पर टूट पड़ी। जिसके बाद दोनों के बीच संघर्ष हुआ और भालू डरकर भाग गया।
READ MORE: ‘युवाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता….’, विश्व मधुमेह दिवस पर CM धामी के कड़े निर्देश, कहा- एक ही छत के नीचे हर जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराएं
इधर, शोर सुनकर आधा दर्जन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सीएचसी चकराता पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद महिला को एआरवी लगाने के बाद छुट्टी दे दी। ग्रामीणों ने बताया कि उसके पति का निधन हो गया है। वह खेतबाड़ी और पशुपालन करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

