देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थानाक्षेत्र के कंडोली में नर्सिंग स्टाफ ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। उसने कैनुला से जहर का इंजेक्शन लगाकर खुद को खत्म कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गय है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
नर्सिंग स्टाफ ने किया सुसाइड
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कंडोली के भद्रकाली निवासी अशोक (32) पुत्र प्रकाश चंद के तौर पर हुई है। अशोक श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहा था। उसके पास से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें अशोक ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है। युवक ने सुसाइड नोट में मोबाइल व अन्य पासवर्ड लिखे है।
READ MORE: जिंदा जल गई 3 जिंदगीः अनियंत्रित होकर खाईं में जा समाई कार, जलकर पति-पत्नी और बेटे की मौत, एक गंभीर घायल
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि अशोक ने अपने आत्महत्या के कदम के लिए परिजनों से माफी मांगी है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि पापा मैंने आपका दिल दुखाया, मुझे माफ करना। मेरी मोटरसाइकिल का ध्यान रखना, उसे आप चलाना। अकाउंट से रुपये निकालकर बहन की शादी कर देना। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन जुट रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें

