देहरादून. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता विक्रांत मैसी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से शासकीय आवास पर मुलाकात की. जिसके बाद सीएम धामी ने विक्रांत मैसी के साथ फिल्म भी देखी.
सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड एक्स पर लिखा- देहरादून में फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी, मंत्रीगणों, विधायकगणों, पूर्व सैनिकों और कार्यकर्ताओं के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी. यह फिल्म 2002 के गोधरा (गुजरात) में साबरमती एक्सप्रेस पर हुई अमानवीय और दुखद घटना के पीछे की सच्चाई को सामने लाती है.
सीएम ने आगे लिखा- फिल्म ने इस घटना के ऐतिहासिक तथ्यों को बड़े ही साहसिक और सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है. उत्कृष्ट निर्देशन, कलाकारों की जीवंत अदाकारी और घटनाओं का तथ्यात्मक चित्रण इसे एक ऐसी कृति बनाता है जो हर भारतीय को सच्चाई से अवगत कराती है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा- मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस फिल्म को अवश्य देखें और गोधरा कांड के उस काले अध्याय के सच को जानें. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को इस साहसिक प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.
गोधरा कांड पर बनी है फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है. इस दिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस-6 में भीड़ ने आग लगा दी थी. इस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी. अधिकतर कारसेवक अयोध्या से अहमदाबाद लौट रहे थे. इस घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे शुरू हो गए थे.
इस घटना के बाद गुजरात सरकार ने जांच के लिए एक कमीशन बनाया था. मामले में गोधरा पुलिस ने 103 लोगों को गिरफ्तार किया था. एसआईटी ने जांच की और 31 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. 34 लोगों को दोषी ठहराया गया था. जबकि 67 लोगों को बरी किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक