देहरादून. उत्तराखंड की धामी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. धामी सरकारी ने अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए एक नया फार्मूला तैयार करने जा रही है. जिससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सके. बताया जा रहा है कि धामी सरकार गैप स्टडी योजना बना रही है. इसमें डॉक्टरों के सेवा अवधि को बढ़ाया जाएगा.

Uttarakhand News : कांग्रेस प्रवक्ता ने धामी सरकार पर साधा निशाना, कहा कानून व्यवस्था पटरी से उतरी

दरअसल, प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है. जिसके देखते हुए धामी सरकार एक नई योजना लेकर आने वाली है. जिसमें दूरदराज स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य चिकित्सालयों में रोटेशन के आधार पर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ डॉक्टरों के सेवा अवधि की उम्र 60 साल से बढ़ाकर 65 साल करने को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है.

Uttarakhand By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी को स्टार प्रचारक सचिन पायलट का इंतज़ार, गुर्जर वोट बैंक को कर सकते हैं प्रभावित

गौरतलब है प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में खासकर पर्वतीय जिलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की काफी कमी है. पर्वतीय जिलों में डॉक्टरों की कमी के कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों की सेवा में बढ़ोत्तरी के लिए धामी सरकार को प्रस्ताव दिया था. ताकि प्रदेश की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को कम किया जा सके.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक