देहरादून. लोकपर्व इगास के मौके पर सांसद अनिल बलूनी के नई दिल्ली स्थित आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सीएम धामी ने शिरकत ही. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसद अनिल बलूनी के आवास पर इस त्योहार में हिस्सा लिया. जहां पीएम मोदी और सीएम धामी ने बड़े ही धूमधाम से इगास मनाया.

मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर लिखा- आप समस्त प्रदेशवासियों को देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक इगास/बूढ़ी दीवाली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन प्रसन्नता और उत्साह रूपी ज्योति से प्रकाशित हो. आइए, इस इगास हम सभी अपनी परंपराओं के प्रति आस्था, प्रेम और समर्पण के लिए संकल्पित हों.

इसे भी पढ़ें- राज्य स्तरीय क्रीड़ा और सांस्कृतिक विकास समारोह में CM धामी ने की शिकरत, कहा- ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देती है हमारी सरकार

वहीं, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई! दिल्ली में आज मुझे भी उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी के यहां इस त्योहार में शामिल होने का सौभाग्य मिला. मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए.

इसे भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारी कर रहे चुनाव प्रचार! उपनेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- संसाधनों का दुरुपयोग कर रही सरकार

बलूनी ने साल 2018 में इगास पर्व को गांव में ही मनाने की मुहिम शुरू की. उत्तराखंड में दिवाली के दिन को बग्वाल के रूप में मनाया जाता है, जबकि कुमाऊं में दिवाली से 11 दिन बाद इगास यानी बूढ़ी दीपावली मनाई जाती है. मान्यता है कि जब भगवान राम 14 वर्ष बाद लंका विजय कर अयोध्या पहुंचे तो लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया और उसे दीपावली के त्योहार के रूप में मनाया. माना जाता है कि कुमाऊं क्षेत्र में लोगों को इसकी जानकारी 11 दिन बाद मिली, इसलिए यहां पर दिवाली के 11 दिन बाद इगास मनाई जाती है.