पिथौरागढ. Jauljibi Fair 2024: सीएम पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ पहुंचे और व्यापारिक मेले जौलजीबी का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने 64.47 करोड़ रुपये की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले में शामिल होकर बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है.
सीएम धामी ने कहा कि ये मेला हमारे राज्य के लिए एक अनमोल धरोहर है, जो सदियों से सीमावर्ती क्षेत्र में आपसी स्वार्थ बढ़ाता है. भावनात्मक संबंधों की एक मजबूत कड़ी के रूप में काम करता है. ये मेला समृद्ध परंपराएं को संजोना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान देता है.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने गैरसैंण में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लिया फीडबैक
इसे भी पढ़ें- बद्रीनाथ में प्रदेश का पहला GIS किया जाएगा स्थापित, CS से इन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
दो देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगने वाले इस मेला 10 दिनों तक चलेगा. जिसका इंतजार पिथौरागढ़ और नेपाल के लोगों को बेसब्री से था. स्थानीय लोगों की मानें तो यह दो देशों के भाईचारे के प्रतीक के तौर पर यह मेला लगता है. जिसका नेपाल के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. मेले का आगाज 1871 में एक धार्मिक मेले के तौर पर हुआ था.
अस्कोट रियासत के राजा पुष्कर पाल ने 150 साल पहले ज्वालेश्वर महादेव के मंदिर की स्थापना की थी और तभी से वहां धार्मिक मेले की शुरुआत हुई. 1974 के बाद यूपी सरकार में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर इस मेले की शुरुआत होने की परम्परा आज भी चली आ रही है. आज यह मेला अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक मेले में तब्दील हो गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक