देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से खास मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय का दायित्व दोबारा मिलने पर उन्हें बधाई दी. वहीं नैनीताल में पार्किंग सुविधा विकसित करने के लिए रक्षा संपदा की भूमि राज्य सरकार को देने का अनुरोध किया.

Uttarakhand By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी को स्टार प्रचारक सचिन पायलट का इंतज़ार, गुर्जर वोट बैंक को कर सकते हैं प्रभावित

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राज्य की समस्त जनता की ओर से दोबारा रक्षा मंत्रालय का दायित्व मिलने पर बधाई दीं. सीएम धामी ने रक्षा मंत्री से कहा कि पर्यटन नगरी, नैनीताल में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग सुविधाओं के विकास के लिए नैनीताल स्थित रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि को राज्य सरकार को उपलब्ध कराने पर का अनुरोध किया. वहीं सीएम ने बताया कि वर्तमान में नैनीताल विश्व में पर्यटन ही बल्कि धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो गया है. जनपद नैनीताल में विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज का आश्रम है. जहां श्रद्धालुओं की संख्या में लागातर बढोत्तरी हो रही है.

धामी सरकार की भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई, 3 साल में 8 अफसरों और 55 कर्मचारियों को भेजा जेल

सीएम ने कहा कि नैनीताल में पार्किंग व्यवस्था में हो रही समस्या के समाधान के लिए मुख्य रूप से यह संज्ञान में लाया गया है कि नैनीताल नगर में नैनी झील से 02 कि.मी. की दूरी पर रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि है, जिसका क्षेत्रफल 03 एकड़ है. इस भूमि को पार्किंग हेतु उपलब्ध करा दिया जाता है तो नैनीताल में एक सीमा तक पार्किंग व्यवस्था की समस्या का समाधान हो जाता. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यथा संभव सहयोग देना का आश्वासन दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक