देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर आतंकवाद पर जमकर निशाना साधा है। धामी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और सेना के शौर्य को सलाम किया। सीएम धामी ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले के बाद पूरा देश आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा था और जनता की जो इच्छा थी वही इच्छा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी थी। जिसके फल स्वरुप हमने उनके घर में घुसकर 100 से अधिक आतंकवादियों को ख़त्म करने का काम किया।

READ MORE : तो ये है वो जगह, जहां से अदृश्य हो जाती है सरस्वती नदी…

पाकिस्तान 100 बार सोचेगा

सीएम धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत पहले किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन अगर कोई भारत को छेड़ता है तो फिर भारत उसे किसी सूरत में छोड़ता नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस निर्णायक कार्रवाई ने आतंकिस्तान को एक बार फिर से बता दिया कि भारत की ओर उठने वाली हर नापाक नजर उसके सर्वनाश का कारण बन सकती है। अब पाकिस्तान ऐसी कायरतापूर्ण हरकत करने से पहले 100 बार सोचेगा और अगर फिर भी पाकिस्तान ने ऐसी कोई हरकत की तो उसका जवाब भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई द्वारा दिया जाएगा।

READ MORE : केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा : AIIMS की हेली एंबुलेंस क्रैश, मरीज को लेने गया था हेलीकॉप्टर

आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे

इस अवसर पर मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिन्होंने ऑपरेशन से पहले ही कहा था कि हम इन आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे और उनके सशक्त नेतृत्व के कारण ही हम आतंकवादियों पर निर्णायक कार्रवाई करने में सफल हुए हैं।