मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यूपी के दौरे पर रहेंगे. बरेली में सीएम 29वें उत्तरायणी मेला का शुभारंभ करेंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह मेला तीन दिनों तक चलेगा. यह आयोजन तनजा कोतावाली क्षेत्र के बरेली क्लब मैदान में हो रहा है.

वहीं, मेले की दूसरे दिन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री अजय टम्टा शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है कि मेले में शान वाद्य यन्त्र, ढोल नगाड़े, मसक बीन, हुड़का और छोलिया नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह तीन दिन बरेली क्लब मैदान मिनी उत्तराखंड के रूप में नजर आएगा.

इसे भी पढ़ें- अवैध मदरसों को लेकर एक्शन में धामी सरकार, CM बोले- फंडिंग की भी होगी जांच

मेले के शुभारंभ के दिन उत्तरायणी मेले की रंग-यात्रा अंबेडकर पार्क कोतवाली से सुबह दस बजे विभिन्न रंग-रूपों से सजी देव भूमि उत्तराखंड की झाकियां निकाली जाएंगी, जिसे महापौर डॉ. उमेश गौतम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जबकि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्मारिका का विमोचन संयुक्त आयकर आयुक्त धीरज सिंह बघेल द्वारा किया जाएगा.