देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जनता दरबार लगाएंगे। सीएम ग्राउंड जीरो पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और केंद्र-राज्य के कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें : CM धामी की उच्च स्तरीय बैठक : ऑल वेदर चारधाम यात्रा शुरू करने के दिए निर्देश, GMVN के होटलों में मिलेगी 10 प्रतिशत छूट

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हैं। सरकार जो योजना चला रही है, इसका फायदा किसे और कितना मिला ? यह जानना बेहद जरुरी हैं, इसलिए जनता से सीधा फीडबैक लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में जाम से मिलेगा छुटकारा, 182 जगहों पर बन रही 15 हजार वाहनों की पार्किंग, सीएम बोले- तीर्थयात्रियों का कीमती समय नहीं होगा बर्बाद

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, रात्रि प्रवास के दौरान विकास कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ नगर निकायों में विभिन्न व्यवस्थाओं और स्वच्छता का भी जायजा लिया जाएगा।