
देहरादून. मैदान और पहाड़ का विवाद लगातार बढ़ते ही जा रहा है. प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे से पहले भाजपा ने इस मामले पर चुप्पी साध ली, लेकिन अब बीजेपी खुलकर सामने आ गई है. भाजपा ने कांग्रेस विधायक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की है.
भापजा विधायक खजान दास ने कहा कि कांग्रेस के गालीबाज विधायक हरीश धामी और मदन सिंह बिष्ट पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. जिन्होंने विधानसभा के अंदर गाली देकर मातृशक्ति को शर्मसार किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भी अपने गालीबाज विधायकों को तलब नहीं किया और न ही उनसे कोई स्पष्टीकरण मांगा.
इसे भी पढ़ें- ‘हमारी कार्रवाई रुकेगी नहीं’, थूक और लव जिहाद पर CM धामी का बड़ा बयान, कहा- ये किसी वर्ग विशेष…
बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तराखंडियों पर थूकने की बात कही थी, इसलिए उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए. जो प्रदेश अध्यक्ष अपनी पार्टी नहीं संभाल सकता, वो कैसा प्रदेश अध्यक्ष. खजान दास का आरोप है कि कांग्रेस मैदान और पहाड़ विवाद को बढ़ावा देकर अपनी राजनीति चमकाना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचारी, अतिक्रमण और अवैध कब्जाधारी सावधान : सीएम धामी ने साफ किया रुख, कह दी ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें